Surprise Me!

Kumkum Bhagya Promo: जसबीर का धमाकेदार खुलासा | 09 October 2024 | Zee TV

2024-10-09 114 Dailymotion

कुमकुम भाग्य सीरियल के आने वाले एपिसोड में एक नया मोड़ आएगा जब जसबीर मोनिशा को बताएगा कि उसने पूर्वी का अपहरण कर लिया है। जसबीर पूर्वी को अपनी दुल्हन बनाना चाहता है, जबकि पुलिस अधिकारी आरवी पर पूर्वी के लापता होने का आरोप लग रहा है। मोनिशा, जसबीर को फोन करके जानती है कि वह और पूर्वी जल्द ही शादी कर रहे हैं। जसबीर खुशी-खुशी बताता है कि शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिससे मोनिशा को बड़ा झटका लगता है। वहीं, पूर्वी चिंतित और रोती है, और भागने की कोशिश करती है लेकिन सफल नहीं होती। आरवी पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाते हुए उससे जांच करने को कहता है, लेकिन पुलिस अधिकारी उन्हें धमकाते हैं। आरवी इस बात पर जोर देता है कि वह सिर्फ पूर्वी को खोजने के लिए जवाब चाहता है, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बन जाती है। #kumkumbhagya #kumkumbhagyafullepisod #zeetv #manoranjannews #rv #purvi